Ara : भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म जयंती के मौके पर आरा शहर के श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मैना सुंदर भवन ट्रस्ट द्वारा ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थी। भगवान महावीर स्वामी से संबंधित गीतों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन ने बताया कि भगवान महावीर के दो संदेश जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म आज भी प्रासंगिक है।
रथ पर सवार इंद्र इंद्राणी की आरती की गई
उन्होंने भगवान महावीर की याद में भजन भी सुनाएं। इस मौके पर महापौर इंदु देवी, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जैन, सचिव ऋषभ चंद्र जैन, सह सचिव निशि जैन, धीरेंद्र चंद्र जैन, अनिल कुमार जैन, अभिषेक जैन, दीपक कुमार अकेला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। रथ पर सवार इंद्र इंद्राणी की आरती भी हो रही थी। रथ को सिद्ध विजय जैन अरिहंत विजय जैन बिभू जैन सहित अन्य श्रद्धालु खींच रहे थे। बैंड बाजे घोड़ा और ऊंट आगे आगे चल रहे थे।