Ghatshila : महताम गांव में एक घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के आसना पंचायत के महताम गांव के उपर टोला में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षक विरचांद सिंह के घर में आग लग गई। जिसमें घर के साथ घर का पुरा समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के लाख प्रयास के वावजूद घर के एक भी समान को नहीं बचाया जा सका। हालांकि ग्रामीणों के मौजूदगी के कारण पुरा गांव जलने से बच गया। इस आगजनी की घटना में विर चांद सिंह का परिवार भी जलने से बाल-बाल बच गया और किसी तरह घर से निकलकर परिवार के सदस्यों ने अपनी जान बचायी।
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है
आगलगी में पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए नगद समेत सात से आठ लाख रुपया का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर घाटशिला पुलिस फायर बी ग्रेड गाड़ी लेकर पहुंची,लेकिन तबतक सबकुछ जलकर नष्ट हो चुका था । फिर भी जलते घर को पानी डालकर पुरी तरह आग पर काबु पाया गया।घाटशिला परिवार के सदस्यों को कुछ भी पता नहीं है ।