ख़बरें
Bokaro : महाराणा प्रताप विचार मंच का सिटी पार्क में वनभोज सह वार्षिकोत्सव आयोजित

बोकारो से दिनेश पांडेय की रिपोर्ट.
बोकारो : महाराणा प्रताप विचार मंच की बोकारो जिला इकाई ने रविवार को सिटी पार्क में वनभोज सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह मौजूद थे. इनके आलावा सेल के कई अधिकारी, यूनियन नेता सह बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह ने भी भाग लिया.
देशभक्ति का मंत्र दिया
मीडिया कर्मियों से बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा कि महाराणा प्रताप कोई दल के नहीं थे बल्कि वे देशप्रेमी एवं देश भक्त थे. उनके आदर्शों पर हमें चलना चाहिए. वे हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने न केवल संघर्षो के बल पर हमें नई दिशा दी बल्कि उन्होंने देशभक्ति का मंत्र दिया. मंच के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उनके आदर्शों तथा बताये रास्तों पर चलने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.