Ara: ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी ने जिले में चोरी के 80 मोबाइल को लोगों को लौटाया

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा : ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में 80 लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी है। जिसमें भोजपुर पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिए। ये मोबाइल अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों से चोरी या गुम हुए थे। मोबाइल मिलने पर लोगों की खुशी देखते ही बनती थी। वे भोजपुर पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे थे। भोजपुर एसपी श्री राज ने बताया कि 12 जनवरी से अभी तक में भोजपुर पुलिस ने 255 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं। इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए आकी गई है ये मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिए गए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई से लोगों के लिए इससे पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भोजपुर पुलिस की इस पहल से लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। उन्हें लग रहा है कि अगर उनका मोबाइल खो भी जाता है, तो पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी। यह कार्रवाई चोरों के लिए एक चेतावनी भी है। एसपी ने कहा कि भोजपुर पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों से भी अपील है कि वे अपने मोबाइल का ध्यान रखें। चोरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।