Jamshedpur : बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर सुबोध झा व डॉ. जटाशंकर पांडे ने दी बधाई

जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को हाल ही में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर भाजपा के जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
जनता की आवाज को मजबूती से उठाएंगे मरांडी
भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने इस अवसर पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में बाबूलाल मरांडी जी सदन में जनता की आवाज को जोरदार तरीके से उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
मरांडी के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा
भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने भी बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी. उनका मानना है कि मरांडी जी के नेतृत्व में भाजपा के विधायक सरकार की नाकामियों और विफलताओं को सदन से लेकर सड़क तक उठाएंगे.
बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक जीवन
बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक जीवन बेहद रोचक रहा है. वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा को मजबूती मिली है और वह एक कुशल और अनुभवी राजनीतिज्ञ माने जाते हैं.