पापी पूजा की कहानी है खौफनाक, जेठ ससुर से लड़ाया इश्क, पति-सास को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव ने कई जघन्य वारदातों को अंजाम दिया. उस पर अपने पहले पति के ऊपर गोली चलवाने का भी आरोप है. पुलिस ने जब पूजा को गिरफ्तार किया तो उसके काले कारनामों की परत खुलती चली गई.
पति की हत्या के बाद रही लिव-इन में
जानकारी के अनुसार, पूजा जाटव की पहली शादी रेलवे के एक कर्मचारी से हुई थी. कुछ समय तक तो दोनों के बीच सब सामान्य रहा. लेकिन फिर झगड़े शुरू होने लगे. इस बीच एक दिन पूजा ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले की वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा था. यहीं से उसकी जिंदगी का अपराध से रिश्ता और गहरा होता गया.
जेल से छूटने के बाद कोर्ट में उसकी मुलाकात अपराधी कल्याण से हुई. दावा है कि दोनों ने कोर्ट में जान-पहचान के बाद लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. लेकिन जल्द ही कल्याण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे यह मामला और गहरा गया.
कल्याण के भाई से बनाए संबंध
कल्याण की मौत के बाद उसके पिता अजय राजपूत ने पूजा को सहारा देते हुए अपने घर में जगह दी. वहीं आरोप है कि पूजा का रिश्ता अब कल्याण के शादीशुदा बड़े भाई संतोष से बन गया. इस रिश्ते से पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन घर में कलह और तनाव शुरू हो गया.
इस बीच पूजा की नजर कल्याण की 8 एकड़ जमीन पर थी. वह उसे बेचकर ग्वालियर में नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी. लेकिन इसमें उसकी सास सुशीला देवी बधा बन रही थी. सास को रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने अपनी बहन कामिनी और प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर एक और साजिश रची.
बेटी के बर्थडे पर रचा गया खेल
इसके लिए 22 जून को पूजा ने बेटी के जन्मदिन का बहाना बनाकर ससुर और पति को ग्वालियर बुलाया. इसके बाद 23 जून को कामिनी और अनिल को झांसी भेजा गया. आरोप है कि यहां उन्होंने सुशीला देवी को नशीली दवा दी और बेहोश करने के बाद गहने-नकदी लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने साजिश का खुलासा किया
जब परिजन झांसी लौटे तो सुशीला देवी की हालत देख सन्न रह गए. जांच के बाद पुलिस ने साजिश का खुलासा किया और पूजा जाटव, उसकी बहन कामिनी और प्रेमी अनिल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पूजा के चेहरे के पीछे की हैवानियत सामने आई.