Deoghar : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी 9 मार्च को देवघर में, तीन जिलों के जिला, प्रखंड व मंडल अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक

देवघर : कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी के राजू 9 मार्च को देवघर आ रहे हैं। देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश प्रभारी के भव्य स्वागत की तैयारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने बताया कि प्रदेश प्रभारी 10 मार्च को बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद देवघर, दुमका और जामताड़ा के जिला, प्रखंड और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
तैयारियों पर चर्चा हुई
ग्रासरूट के कार्यकर्ताओं से प्रदेश प्रभारी सीधा संवाद करेंगे, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके। प्रभारी के देवघर आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक कार्यालय में हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सुल्तान अहमद, सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रो. उदयप प्रकाश, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश प्रभारी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई।