Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
मध्य प्रदेश

सार्थक वेलफेयर सोसाइटी ने अवध पैलेस में होली मिलन समारोह किया आयोजित

भोपाल
सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भीदिनांक 22 मार्च 2025 को अवध पैलेस अयोध्या बायपास रोड पर होली मिलन एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  श्रीमती डाली आलोक शर्मा की उपस्थिति एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्री बिंदु खत्री जी भी उपस्थित रही कार्यक्रम में एकल नृत्य एवं नारी सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए आत्म रक्षा हेतु हम किस प्रकार से स्वयं कीरक्षा करने के लिए l

सक्षम हो सकते हैं इसका प्रदर्शन इस आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही सार्थक टीम द्वारा इस अवसर एक अभियान की शुरुवात की" अन्न का एक एक दाना हमे है बचाना" एक संबंध मै जागरुकता अभियान की पहल की ओर पोस्टर पंपलेट का वितरण किया गया ओर यह भी संकल्प लिया कि हम जिस पार्टी शादी समारोह मैजाएंगा बह इस को वितरण करेंगे लोगों को जागरुक करेंगे निकट भविष्य में एक बचा कहना गाडी को संचालित कर उसको जरूरत मन्द लोगो को बांटने का संकल्प लिया है विभिन्न कंपनियों के द्वारा महिला गृह उद्योग के स्टॉल एवं विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सार्थक के अध्यक्षया दीपाली तिवारी जी ने बताया कि सार्थक विगत 7 वर्षों से सेवा समर्पण और सहयोग के उद्देश्यको ध्यान रखते हुए लगातार कार्य कर रहा है जैसे कुष्ठ रोगियों को भोजन देना कच्चा राशन सामान देना गरीबों  बच्चों को किताब एवं पठान-पाटन सामग्री वितरित करना  सेवा बस्तियों में गर्म कपड़ों का वितरण कंबल का वितरण करना एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना साथ ही पर्यावरण एवं संरक्षण के कार्य किया जा रहे हैं।

सार्थक के उपाध्यक्ष श्रद्धा दुबे जी ने बताया कि इस वर्ष संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्म रक्षा करने के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षितकिया जाएगा सार्थक की सचिव डॉक्टर शालिनी अग्निहोत्री ने कहा है कि सार्थक महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को अपने कार्य हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेटफार्म प्रदान करता है तथा महिला स्वयं की प्रतिभा को निखार सके इसके लिए  मंच प्रदान करता है जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सकेl आयोजन  में  होली उत्सव के अंतर्गत राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली ब्रज की लठमार होली का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जो  हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है इसमें राधा कृष्ण के बीच रास का प्रदर्शन किया गया यह उत्सव प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है कार्यक्रम में लगभग 400 से 500 महिला उपस्थित रही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बनाने में संस्था के पदाधिकारी दीपक दुबे देवेंद्र तिवारी एवं कार्यकारिणी की विशेष सदस्य स्वाति माधवी श्वेता निशा स्वप्निल ज्योति कीर्ति प्रेरणा प्रियंका रुचि अंजू बंदना  निशा  सभी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button