बिहार
Ara : रामनवमी पर राम भक्तों का रामलीला समिति ने किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : भोजपुर में रामलीला समिति के तत्वावधान में जेल रोड में जैन धर्मशाला के पास राम भक्तों के लिए रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। जिसमें अध्यक्ष सोनू राय के द्वारा गोंद के लड्डू और पानी का व्यवस्था की गई थी। हजारों की संख्या में राम भक्तों को लड्डू और पानी से जलपान कराया गया। समिति के सदस्यों में अध्यक्ष सोनू राय, उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, हकीम प्रसाद, मदन प्रसाद , रामेश्वर प्रसाद, गोपाल प्रसाद, सचिव शंभू नाथ प्रसाद, प्रवक्ता पंकज प्रभाकर, शंभू नाथ केसरी, दिलीप गुप्ता, विजय भारती, बुटाई जी, डॉक्टर विजय गुप्ता, गोपी कुमार, सोनू बाबा अन्य लोग शामिल थे। रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं का भी योगदान रहा।