राधिका यादव हत्या मामले में सामने आया नया एंगल, पिता वायरल वीडियो से थे नाराज

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में एक नया एंगल सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और एक खास वीडियो को लेकर उनके पिता दीपक यादव नाराज़ थे. इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि क्या यही नाराज़गी हत्या की वजह बनी.
बताया जा रहा है कि हाल ही में राधिका यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक बाइक पर इनाम-उल-हक नामक युवक के साथ बैठी नजर आ रही हैं. यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी देखा गया है और कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया. सूत्रों का दावा है कि यह वीडियो दीपक यादव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.
पुलिस को शक है कि पिता को बेटी का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, रिल्स बनाना और सार्वजनिक रूप से दोस्तों के साथ वीडियो शेयर करना नागवार गुजर रहा था. ऐसे में जांच की जा रही है कि क्या यह नाराज़गी ही बेटी की हत्या की वजह बनी. फिलहाल पुलिस ने हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव और आर्थिक असुरक्षा को मुख्य कारण बताया है, लेकिन इन वायरल वीडियो और रील्स को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
पिता ने किया कबूल
राधिका के पिता ने बेटी पर पांच गोलियां चलाई थीं, जिनमें से तीन उसे लगी है. पिता पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बेटी की अकादमी से काफी अच्छी कमाई हो रही थी और वजीराबाद में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है. इस वजह से उन्होंने बेटी को अकादमी जाने से रोका था. लेकिन वह नहीं मानी और फिर उन्होंने उसे मार दिया.
क्या है मामला
दरअसल, गुरुवार को गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी थी. राधिका को पिता ने घर के किचन में गोलियों से भूना था. अहम बात है कि राधिका घर के सामने ही एक टेनिस अकादमी चलाती थी. पिता को टेनिस अकादमी और बेटी के वीडियो शूट पर आपति थी. फिलहाल. आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.