Preity Zinta Scandal : एक्ट्रेस पर कांग्रेस का आरोप, 18 करोड़ के ऋण माफी के बदले सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंपने का दावा

मुंबई : हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गई हैं. केरल के कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने प्रीति जिंटा के 18 करोड़ रुपये के ऋण को माफ करने में मदद की. इसके साथ ही केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह दावा किया गया कि अभिनेत्री का सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा द्वारा संचालित किया जाता है. इस दावे के बाद, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इन आरोपों का जोरदार खंडन किया और अपनी सफाई दी.
प्रीति का जवाब : राजनीति से दूर, सत्य की ओर
एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने निष्पक्ष रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी को इस तरह से बदनाम करना उचित है. मुझे राहुल गांधी से कोई समस्या नहीं है. मैं मुद्दों को सीधे निपटाने में विश्वास करती हूं, न कि प्रॉक्सी वॉर के माध्यम से.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे शांति से रहने दें, और मैं भी शांति से रहूंगी.”
क्या है विवाद का मुख्य कारण?
विवाद तब शुरू हुआ जब केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने यह आरोप लगाया कि प्रीति जिंटा ने 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कराने के बदले अपना सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंप दिया है. इसके अलावा, यह भी दावा किया गया कि बैंक के डूबने के कारण जमाकर्ताओं को अपने पैसे की वापसी में समस्या हो रही है.
प्रीति का सख्त जवाब: गलत सूचनाओं पर कड़ी आपत्ति
प्रीति जिंटा ने इन आरोपों का कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद संचालित करती हूं. पार्टी को फर्जी खबरें फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए. किसी ने मेरे लिए कोई लोन नहीं लिया और न ही कुछ माफ किया. यह हैरान करने वाली बात है कि एक राजनीतिक पार्टी या उनके प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके झूठी खबरें फैला रहे हैं.”
प्रीति ने ऋण चुकाने की दी सफाई
प्रीति ने आगे स्पष्ट किया कि दस साल पहले लिया गया ऋण पूरी तरह से चुका दिया गया था. उन्होंने कहा, “रिकॉर्ड के लिए, यह ऋण दस साल पहले लिया गया था और पूरी तरह से चुकाया जा चुका है. मुझे उम्मीद है कि इससे स्थिति साफ हो जाएगी और भविष्य में कोई गलतफहमी नहीं होगी.”
वर्कफ्रंट पर प्रीति की वापसी
इस विवाद के बीच प्रीति जिंटा अपने काम में व्यस्त हैं. वह जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 में वापसी करने वाली हैं, जिसमें सनी देओल और उनके बेटे करण देओल भी नजर आएंगे. यह फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित की जा रही है, और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.