धनबाद में पुलिस का स्वच्छता अभियान, सभी थानों, ओपी और पुलिस लाइन में चला सफाई अभियान

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार धनबाद में पुलिस जवानों द्वारा रविवार को सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस जवानों द्वारा अपने कार्यस्थल व आवासीय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रविवार को जिले के सभी थाना, सभी ओपी व पुलिस लाइन में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रमदान अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी थाना, पुलिस ओपी तथा पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर पुलिस के जवानों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, ओपी व पुलिस लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना व पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए, सभी पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वाहन व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल सुनिश्चित करने को भी निर्देश दिया गया।
पुलिस लाइन, पुलिस थाना, ओपी परिसर, आवासीय परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सफाई अभियान के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा परिसर में साफ-सफाई के साथ वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित किया गया। कार्यालय के अभिलेखों और अन्य संसाधनों को भी सुव्यवस्थित किया गया।
पुलिस परिसर में पेड़-पौधों की विशेष देखभाल की गई। सूखे पत्तों को हटाया गया और पौधों की छंटाई की गई। खर-पतवार की सफाई से परिसर की सुंदरता में निखार आया। कार्यालय के फर्नीचर और अन्य उपकरणों की भी साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने साफ सफाई के तहत पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एसएसपी महोदय के निर्देश पर चलाये गए इस विशेष अभियान के तहत श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।