Betul : जुआं अड्डा पर छापा, 10 लाख रुपये का सामान जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आमला पुलिस ने ग्राम देवठान में ससुन्द्रा डेम के पास मुन्ना सोलंकी के खेत के निकट जंगल में जुआं अड्डा पर छापा मारकर 71 हजार रुपये से अधिक नगद राशि के अलावा करीब नौ लाख रुपये मूल्य के वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं तीन आरोपी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए ये बताया
पुलिस ने सोमवार देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिले में जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जारी है।इसी क्रम में आमला पुलिस ने एसडीओपी बैतूल एसके सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवठान, आमला में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया गया कि रविवार देर रात मिली सूचना के आधार पर आमला पुलिस ने ग्राम देवठान में ससुन्द्रा डेम के समीप मुन्ना सोलंकी के खेत के पास जंगल में छापा मारा। इस दौरान 8 आरोपी ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआं खेलते हुए पकड़े गए, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश पिता सुरेश उबनारे (39), निवासी पटेल वार्ड, सदर बैतूल, पूरन पिता सोहबत वरकडे (42), निवासी बगडोना, थाना सारणी जिला बैतूल, पूनम पिता निरभीचंद सूर्यवंशी (35), निवासी इन्द्रा कॉलोनी बैतूल, संतोष पिता तुकाराम नरवरे (43), निवासी ग्राम नाहिया, आमला, अमित पिता नत्था रैकवार (23), निवासी रामनगर, बैतूल, शिव पिता रूपसिंह जोगी (32), निवासी खंजनपुर, बैतूल, पवन पिता प्रभाकर ठाकरे (27), निवासी भारत भारती, बैतूल एवं नासिर खान पिता गफ्फुर खान (45), निवासी शाहपुर जिला बैतूल शामिल है।
तीन मोटरसाइकिल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार, नौ लाख रुपये जब्त किया है
मौके से प्रवीण उर्फ गोलू राठौर, निवासी पाढर, बैतूल, टेकचन्द आर्य, निवासी चूनालोमा, चिचोली एवं गब्बर सिकरवार निवासी बैतूल की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 71 हजार 150 रुपये नगद के अलावा तीन मोटरसाइकिल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कुल अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध जुआं अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, उप निरीक्षक बलराम यादव, नितिन पटेल, एवं अमित पंवार, आरक्षक नागेन्द्र, ओमप्रकाश, तिलक, विजय, कन्हैया एवं सैनिक गणेश की विशेष भूमिका रही।