Pm Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे, कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं. इस दौरान वे भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी मॉरीशस में लोकतंत्र को और मजबूती देने के उद्देश्य से नई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे.
महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम मिलकर सिविल सेवा कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. यह परियोजना 2017 में हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के आधार पर पूरी हुई है. साथ ही, पीएम मोदी क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र और 20 सामुदायिक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिनका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इन परियोजनाओं में खेल-संबंधी बुनियादी ढांचा भी शामिल है.
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर विशेष उपस्थिती
प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर भारतीय नौसेना का एक जहाज और भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में हिस्सा लेगी. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग और मित्रता को और मजबूत करने का प्रतीक बन रहा है.
पोर्ट लुईस में भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्ट लुईस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी उपस्थित रहे. भारतीय समुदाय के लोग उनकी आगवानी के लिए उत्साहित थे. यहां उनके स्वागत में पारंपरिक भोजपुरी गीत ‘गावई’ प्रस्तुत किया गया. यह गीत भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. ‘गावई’ को दिसंबर 2016 में यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था. मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त के सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक डॉ. कादम्बिनी आचार्य ने कहा कि हम पिछले 1 महीने से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
सांस्कृतिक महत्व और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारतीय और मॉरीशियाई समुदाय के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा. इस अवसर पर पीएम मोदी का स्वागत मॉरीशस में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और दोनों देशों के बीच दोस्ती का प्रतीक है.