
पटना में शुक्रवार की देर रात को बदमाशों ने बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी पटना के पनास होटल के पास स्थित उनके अपार्टमेंट के गेट पर ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. रात 11.30 बजे के करीब गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे कि घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.
आधी रात को गोपाल खेमका की हत्या
गोपाल खेमका शहर के एक बड़े बिजनसमैन के रूप में जाने जाते थे. पटना में पटनास होटल के पास अपार्टमेंट कटारूका निवास में वो रहते थे. शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी.
गोली लगने के बाद मौके पर तोड़ा दम
गोली लगने के बाद गोपाल खेमका की मौत मौके पर ही हो गयी. इधर, घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया.