ख़बरें
Pakur : विधायक ने किया सड़क व पुल निर्माण का शिलान्यास

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने आज मुख्य्मंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बाडू़ पंचायत के सुरमा से कितझोर के बीच नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण और राज्य संपोषित योजना अंतर्गत हाथीगढ़ से पाढरकोला तक पथ निर्माण हेतु शिलान्यास किया। उक्त कार्यक्रम में सुरमा कितझोर लहरबानी और हाथीगढ़ चौकीढाप के ग्रामीण उपस्थित थे । विधायक ने इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष और लिटटीपाडा़ प्रखण्ड अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।