Patna : बिहार की बेटियों ने 25 साल बाद रचा इतिहास, नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, सीएम ने दी बधाई

पटना से रमेश सिंह
पटना : बिहार की बेटियों ने 25 साल बाद राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में राज्य की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम रौशन किया है। इस टीम में पायल, खुशबू और निखत खातून शामिल हैं। महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने राज्य के खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया है। इस जीत से राज्य की महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की बधाई दी
इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें नेशनल गेम्स में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। बिहार की महिला खिलाड़ी पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे बिहार को उन पर गर्व है। सभी खिलाड़ियों को उज्जवन भविष्य की कामना है।
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने भी दी बधाई
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारे खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय संघर्ष और कौशल का परिचय दिया है। हमें उम्मीद है कि यह सफलता राज्य के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगी और बिहार के लिए और भी गौरवशाली क्षण लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बिहार में विकसित हो रहे खेल के बुनियादी ढांचे और बढ़ती खेल प्रतिभा का प्रमाण है। राज्य सरकार और खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने और खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह स्वर्ण पदक उन प्रयासों की उक महत्वपूर्ण सफलता है। उनकी जीत केवल बिहार के लंबे इंतजार को समाप्त करती है, बल्कि राज्य में खेलों की एक नई लहर को भी प्रेरित करती है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ बिहार अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।