Pakur : यातायात निरीक्षक को दी गई विदाई

पाकुड़ : यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा का स्थानांतरण हावड़ा हो गया है। इस अवसर पर पाकुड़ के समस्त रेल परिवार के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित डॉरमेट्री में स्थानांतरित यातायात निरीक्षक (प्रतीवीक्षक) को भावपूर्ण विदाई दी गई ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारीगण मौजूद रहे। साहा दा के विदाई-सह-समारोह में सभी रेल कर्मचारी भावुक हुए, सभी की आंखें नम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने किया। विदाई-सह-सम्मान समारोह में सभी रेल कर्मचारी ने अंग वस्त्र व शॉल देकर माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया। सभी रेलवे कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साहा को शॉल ओढ़ाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया
विदाई-सह-सम्मान समारोह में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सचिव संजय कुमार ओझा सहित सभी रेल कर्मियो ने श्री साहा को शाल ओढ़ाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया. तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने साहा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यों व क्रियाकलाप एवं उनके व्यक्तित्व के विषय में बताया । कार्यक्रम में गौतम कुमार पांडेय, प्रीतम कुमार मंडल,अजय माल ओंकारनाथ ओझा,अमित कुमार,आनंद मोहन,अशोक कुमार, मनोज कुमार यादव सहित दर्जनों रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारीगण मौजुद थे।
ये भी थे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यातायात निरीक्षक प्रतिवीक्षक,प्रवीण कुमार,यातायात निरीक्षक कोल नितीश कुमार,सहायक अभियंता प्रभाकांत पाठक,ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सचिव संजय कुमार ओझा,मो• कलीम अंसारी,पिंटू लाल पटेल,रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक कुलदीप कुमार,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुमन कुमार,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता टीआरडी अविनाश कुमार,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत राजू कुमार,वाणिज्य पर्यवेक्षक सिकंदर मंडल,अनुभाग अभियंता संकेत रणधीर कुमार, स्टेशन प्रबंधक के विशेष कार्य पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, प्रभाकर चौधरी आदि मौजूद थे।