Pakur : व्यवहार न्यायालय में प्याऊ का किया गया उद्घाटन

पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में प्याऊ का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ एवं लाइंस क्लब के संयुक्त सौजन्य से प्याऊ का व्यवस्था कोर्ट परिसर में विभिन्न स्थानों पर किया गया है ।
सभी कर्मी ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया
जिसकी शुरुआत आज से की गई है । भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। इस तरह से प्याऊ का व्यवस्था करने से लोगों को राहत मिलेगी ।इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने हाथों से अधिवक्ता, मजदूर, पुलिसकर्मी राहगीर एवं दुकानदारों को प्याऊ का जल पिलाया। कार्यक्रम के तहत न्यायिक पदाधिकारी, सचिव अजय कुमार गुड़िया, लाइंस क्लब के सदस्य,बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष दीपक ओझा , अधिवक्तागण , कोर्ट कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स समेत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सभी कर्मी ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और प्याऊ का जल राहगीरों व प्यासे को पिलाया गया।