Nirsa : मैत्री मैच में मेढा पंचायत को हराकर अनुमंडल पुलिस टीम बनी चैंपियन

निरसा से अमित कुमार
मैथन : मैथन सिरामिक के सहयोग से मैथन स्थित डीवीसी मध्य विद्यालय में आयोजित पुलिस, पत्रकार, मैथन सिरामिक एवं मेढा पंचायत के बीच आयोजित मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में निरसा अनुमंडल की पुलिस टीम चैंपियन बनी.
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेढा पंचायत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर कुल 85 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी निरसा अनुमंडल की पुलिस टीम ने 7 बॉल रहते हुए 6 विकेट से प्रतियोगिता जीतकर चैंपियन बनी । इससे पूर्व पहला मैच अनुमंडल पुलिस की टीम और पत्रकारों के बीच हुआ जिसमें निरसा अनुमंडल की पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 121 रन बनाई। जिसका पीछा करते हुए पत्रकार की टीम निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 79 रन बना पाई। वहीं दूसरे मैच में मैथन सिरामिक का मुकाबला मेढा पंचायत की टीम से हुआ जिसमें मैथन सिरामिक की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में कुल 83 रन बनाए
की टीम ने दो विकेट से मैच जीता
इस तरह फाइनल मुकाबला मेढा पंचायत की टीम और निरसा अनुमंडल पुलिस टीम के बीच हुआ। जिसमें निरसा अनुमंडल की पुलिस टीम चैंपियन बनी। इस दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज पुलिस टीम के छोटेलाल को दिया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला को दिया गया , बेस्ट बॉलर का खिताब पत्रकार टीम के कप्तान रामजी यादव को दिया गया,बेस्ट बैट्समैन का खिताब निरसा पुलिस के छोटेलाल को दिया गया इस मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम को डॉक्टर रोहित गौतम एवं मैथन सिरामिक के निर्देशक अजय शर्मा द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।
भविष्य में ऐसा आयोजन और भी होता रहेगा
मौके पर मैथन सिरामिक के निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि यह एक मैत्री मैच था और इस मैच के माध्यम से आपसी समाजश्व को बढ़ाने एवं एकजुटता के लिए किया गया था और भविष्य में ऐसा आयोजन और भी होता रहेगा। वही एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने कहा कि यह मैच आपसी समन्वय एवं विश्वास के लिए आयोजित किया गया था जिसमें पुलिस, पत्रकार, मैथन सेरामिक एवं मेढा पंचायत की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एकता एवं आपसी सौहार्द का का परिचय दिया।