Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
Success Storyउत्तर प्रदेशख़बरें

सहारनपुर के नए SSP आशीष तिवारी लंदन से करोड़ों का पैकेज छोड़ इंडिया आ गए, तैयारी की और बन गए IPS

आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी को यूपी के सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है और उनका यूपीएससी की सफर कैसा रहा है.

2.KV और IIT से की है पढ़ाई-लिखाई
आशीष तिवारी का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश के इटारसी में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उनके पिता कैलाश नारायण तिवारी रेलवे में इंजीनियर थे. आशीष ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने होम टाउन में ही केंद्रीय विद्यालय से की है. वह शुरू से ही एक होनहार छात्र थे और उनके लिए आईआईटी कानपुर में दाखिला लेना कोई बड़ी बात नहीं थी. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई पूरी की.

3.B.Tech के बाद इंन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर किया काम
अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने लंदन में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब जॉइन कर ली. वे तीन साल के लिए जाने-माने ग्लोबल फाइनेंस कंपनी लेहमैन ब्रदर्स से जुड़े और फिर बेहतर अवसर की तलाश में जापान चले गए. यहां उन्होंने नोमुरा बैंक में जॉब की. दोनों ही जगह वह एक्सपर्ट एनालिस्ट पैनल में काम कर रहे थे लेकिन उनके मन में अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना पल रहा था.

4.विदेश से मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़ की यूपीएससी की तैयारी
साल 2010 में वे भारत वापस आ गए और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. दो प्रयासों के बाद उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. पहले तो वे राजस्व सेवा में चले गए लेकिन वे इससे खुश नहीं थे. अगले साल उन्होंने फिर से प्रयास किया और बेहतर रैंक हासिल करके भारतीय पुलिस सेवा में चले आए. तब से वह पुलिस सेवा से जुड़े हैं.

आईपीएस आशीष तिवारी को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया. सहारनपुर का एसएसपी बनने से पहले वह लखनऊ में एसपी सीआईडी के पद पर कार्यरत थे. वह यूपी के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सहारनपुर में एसएसपी बनते ही आम लोगों के मन में पुलिस अधिकारियों के प्रति नजरिया बदलने के लिए उन्होंने जनसुनवाई की व्यवस्था बदलकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. फरियादी को अपनी समस्या बताने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने अपनी टेबल के सामन कुर्सियों की व्यवस्था करवाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button