नायब सिंह सैनी के बयान से बिहार में मची सियासी खलबली, बोले- ‘सम्राट चौधरी के नेतृत्व में…’
सीएम नायब सिंह सैनी ने जब ये बयान दिया उस समय सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बैठे थे. कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

Nayab Singh Saini: बिहार में एनडीए में भी सीएम फेस को लेकर रार मची हुई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ताजा बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में जीत का झंडा फहराया जाएगा। लेकिन उनके इस बयान से JDU बौखला गई है। जदयू ने इसे लेकर कहा है कि बिहार के सरजमी से एक ही बात निकलती है नीतीश है तो निश्चिंत है।
महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गयी
दरअसल, नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गयी। इस मौके पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज कार्यक्रम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्राट चौधरी के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचे थे। उन्होंने अब पार्टी की तरफ से सम्राट चौधरी का नाम को आगे करते हुए कहा कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है। यह बीजेपी की पताका रुकना नहीं चाहिए।
सैनी के बयान के बाद जेडीयू सामने आई
बीजेपी का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा,और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में यह झंडा फहराया जाएगा। भाजपा के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यह बयान दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व सम्राट चौधरी करेंगे और उनके नेतृत्व में जीत भी हासिल करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान के बाद जेडीयू सामने आई। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान जारी किया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा बिहार के सरजमी से एक ही बात निकलती है नीतीश है तो निश्चिंत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर यह कह दिया है कि अगला चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। सम्राट चौधरी भी कई बार कह चुके हैं। एनडीए के पांचो घटकदलों ने सहमति दे दी है, इस बार भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। 2025 से 30 फिर से नीतीश।