ख़बरें
इटखोरी में निकाला गया मुहर्रम जुलूस, शांतिपूर्ण सम्पन्न
मोहर्रम को लेकर अलर्ट मोड पर रहे थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी

संतोष केसरी
इटखोरी: मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया। मालूम हो कि मोहर्रम का जुलूस इटखोरी प्रखण्ड में कई स्थानों पर निकाला गया । इस मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सविता सिंह, बीडीओ सोमनाथ वँकिरा व अन्य पुलिस कर्मी भी अलर्ट मोड पर रहे । मोहर्रम कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग या अली और या हुसैन के नारे लगा रहे थे। या अली और या हुसैन के नारों से इटखोरी गुंजायमान होता रहा। डीजे की धून पर मर्सिया गूंजती रही। अखाड़ा में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे । इस मौके पर मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सफल बनाने को लेकर इटखोरी पुलिस प्रसाशन के अलावे दोनों समाज के बुद्धिजीवी भी एलर्ट थे ।