Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
Success Storyख़बरें

3 अटेंप्ट, 2 इंटरव्यू और रेलवें की सर्विस छोड़ क्रेक की UPSC, जानें IAS रिया सैनी की सफलता की कहानी

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 3 अटेंप्ट, 2 इंटरव्यू और 1 सर्विस के बाद इस मुकाम को हासिल किया.

हम बात कर रहे है IAS रिया सैनी (IAS Riya Saini) की. रिया यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चारथवल के टांडा गांव की रहने वाली है. रिया के पिता मुकेश कुमार, दिल्ली में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) में चीफ इंजीनियर हैं.

मां प्रीति सैनी एक हाउसवाइफ हैं और छोटा भाई अनमोल नेशनल लेवल का लॉन टेनिस खिलाड़ी है. रिया के पिता मुकेश कुमार भी साल 1983 में इंटरमीडिएट में जिले के टॉपर रह चुके हैं. रिया का परिवार पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहा है.

रिया ने UPSC की परीक्षा 3 बार दी है, 2 बार इंटरव्यू दे चुकी थी. जब रिया ने पहली बार में UPSC की परीक्षा को पास किया तो 2023 में उन्हें इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में चयन हुआ. लेकिन रिया IAS अधिकारी बनना चाहती थी.

उसके लिए रिया ने UPSC की परीक्षा दी और ऑल इंडिया 22वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनी. रिया ने UPSC में सोशियोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था.

रिया ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है. रिया ने फोकस, अनुशासन और समय का सही उपयोग इस मुकाम को हासिल किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button