Jamshedpur : शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. इस अवसर पर डॉ. प्रभात कुमार सिंह को अध्यक्ष, डॉ. रणविजय कुमार को उपाध्यक्ष, डॉ. अंतरा कुमारी को सचिव, डॉ. दुर्गा तमसोय को सह सचिव और डॉ. अशोक कुमार रवानी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया.
नव-नियुक्त अध्यक्ष का संदेश
नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सजग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में संघ का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना और संगठन को मजबूत बनाना रहेगा. डॉ. सिंह ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य संगठन को और प्रभावी बनाना है ताकि शिक्षकों की समस्याओं को सही जगह पर उठाया जा सके और समाधान प्राप्त हो सके.
संगठन की दिशा और आगामी प्रयास
नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कार्य संघ को एकजुट करना और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है. आने वाले दिनों में शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से प्रमुख मंचों पर रखा जाएगा, जिससे उनका समाधान किया जा सके.