Jamshedpur : पुलिस ने छापेमारी कर 15 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर समेत 13 को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुगसलाई में छापेमारी कर 15 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य तस्कर अब्दुल हामिद, नगमा खातून, मो जाकिर, सजाद खान उर्फ अमन , शेख अफरिदी उर्फ खदबद, आरिफ खान उर्फ पीलत , मो जावेद , मो अलताफ , मो चॉद, मो अरवाज उर्फ रोहित , मो अमीर गद्दी, अमृत गुड़ीया, सावन दास शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूरे शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रही थी
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई से बड़ी मात्रा में पूरे शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रही है। पूर्व में फायरिंग के फरार आरोपी भाकुड़ और निजाम जुगसलाई में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे है। सभी नदी किनारे भरी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे है जहां सभी ब्राउन शुगर को छोटी पुड़िया में भरने का काम कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नकद समेत अन्य समान बरामद किए गए है।