ख़बरें
Seraikela : गौ आश्रम में बाघ ने गाय को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक रॉयल बंगाल टाइगर ने दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के गौ आश्रम के नंदी महाराज को अपना शिकार बनाया। यह घटना रविवार की रात्रि और सोमवार को हुई। मंदिर के गौ चौराहों करने वाले झजल बाबा ने मंदिर में पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पर्यटकों को उस क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर के साधु संत और पर्यटकों में दहशत फैली हुई है। बताया जा रहा है कि चार महीने से बाघ दलमा सेंचुरी में डेरा डाला हुआ है।