Bhopal : राजधानी के सड़क पर वाहन पार्क किया तो ट्रैफिक पुलिस लेगी एक्शन

भोपाल से विनोद त्रिपाठी
भोपाल : भोपाल नगरीय पुलिस की ओर से सोमवार को जारी एडवाइजरी में कहा है, देखा जा रहा है की शहर में कतिपय वाहन ऐंजेसियों के द्वारा शो-रूम के साथ-साथ आम रोड पर भी वाहनों को पार्क किया जा रहा है। जिससे सामान्य यातायात बाधित होता है और कई स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसके साथ ही साथ पुराने भोपाल में आम रोड़ पर निवासियों के द्वारा वाहन पार्क किये जाते हैं। जिसके कारण भी सामान्य यातायात बाधित होता है।
दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
पुलिस का कहना है कि प्रत्येक एजेंसी में पर्याप्त स्थान होता है। जहां अपने वाहन विक्रय हेतु रखे जा सकते है। इसी तरह नये तथा पुराने भोपाल में भी वाहन पार्किग के समुचित स्थान है। घरों में भी पार्किग के स्थान होते है। किसी भी स्थिति में वाहनों को आम रोड पर पार्क नही किया जाना चाहिये। इससे जाम की स्थिति बनने के अलावा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आकस्मिक स्थिति में ऐबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड जैसे वाहनों को भी घटना स्थल तक पहुंचने में समस्या हो सकती है। जो कि उचित नहीं है।
असुविधा होने पर इस नंबर पर संपर्क करें
पुलिस का स्पष्ट कहना है कि निकट भविष्य में यातायात पुलिस के द्वारा नये तथा पुराने भोपाल में इस प्रकार से आम रोड पर वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। वाहन एजेंसियों के साथ ही साथ आम जन को भी अपना वाहन निर्धारित स्थानों पर रखे जाना चाहिये। आम रोड पर वाहन पार्क किया जाना अनुचित एवं नियम विरूद्ध है।
पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें। इसके अलावा 7587602055 पर भी बतायें।