Hazaribagh: हजारीबाग में पत्थरबाजी और आगजनी, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में बुधवार सुबह दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों ओर से हिंसा की आशंका जताई जा रही है.
मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया
झड़प के दौरान उपद्रवियों ने आक्रोशित होकर तीन मोटरसाइकिलों को आग लगा दी. यह घटना हिंसा का एक और भयावह रूप था, जिससे इलाके में माहौल और भी उग्र हो गया. मोटरसाइकिलों को आग लगाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने का खतरा बना हुआ है.
पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में शांति बहाल करने के लिए अभियान तेज कर दिया है. पुलिस मामले को शांत करने के लिए दोनों पक्षों के बीच वार्ता करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.