Gamharia : तीन दिवसीय बाहा पर्व 11, 12 व 13 मार्च को, तैयारियों चर्चा

गम्हरिया : खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति के सदस्यों की बैठक सरना उमूल टायो गेट में अध्यक्ष बिराम माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तीन दिवसीय बाहा पर्व की तैयारियों पर चर्चा की गयी. साथ ही पर्व को सफल बनाने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया. श्री माझी ने बताया कि पहला दिन 11 मार्च को जाहेरथान में उम नाड़का (सफाई) की जायेगी. इसके पश्चात शाम को समिति द्वारा जाहेरथान में लगायी जाने वाली आकर्षक विद्युत सज्जा का उद्घाटन होगा. 12 मार्च को बाहा बोंगा का आयोजन होगा. वहीं 13 मार्च को सेंदरा जूलूस व समाज सिंगराय का आयोजन कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा. सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी व विधायक चंपाई सोरेन को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में नायके बाबा प्रवीण सोरेन, रामदास टुडू, उदय मार्डी, भोमरा माझी, गोम्हा हांसदा, मोहन बास्के, कोंदा बेसरा, सावना सोरेन, सुखराम टुडू समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.