Dhanbad : बारिश में चावल की बोरियां भीगने से FCI को कोई नुकसान नहीं हुआ है : एमके गोगोई

रिपोर्ट:- अमित कुमार
धनबाद:पिछले दिनों 10 अप्रैल को हुईं तेज बारिश में बरमसिया रेलवे यार्ड में डंप एफसीआई के अनाज की बोरिया भीग गई थी पर बोरिया भीगने से कोई नुकसान नहीं हुआ। यह बयान एफसीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमके गोगोई ने सोमवार को ओजोन गैलेरिया स्थित एक होटल आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया 54 हजार बोरी चावल केंद्र सरकार की एथानॉल ओएमएसएस स्कीम के लिए पंजाब से मंगाया गया था। 10 अप्रैल को तेज बारिश हुईं थी।
ठेकेदार को अधिक संवेदनशील रहने को कहा गया है
अनाजो को तिरपाल से ढका भी गया था । हवा के कारण कुछ बोरियां बारिश की चपेट में आ गई। क्यूसी अधिकारियों की निगरानी में नियमानुसार चावल को सुखाकर पूरी तरह से बचा लिया गया। एफसीआई को कोई क्षति नहीं हुईं है। ऐसी परिस्थिति भविष्य में दोबारा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए संवेदक को भी अधिक संवेदनशील रहने को कहा गया है। रेलवे यार्ड में शेड निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी विचार किया जा रहा है। रेलवे से भी इसपर पत्राचार किया गया है।
इस मौके पर प्रेस वार्ता में निगम का पक्ष रखने के लिए श्री गोगोई के साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक झारखंड मनोज कुमार, मंडल प्रबंधक धनबाद चक्रपाणि सिद्धार्थ, डीजीएम रीजन हेमंत कुमार जयसवाल एवं जोनल क्यूसी सेठी मौजूद रहे।