Dhanbad : मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी व ड्रेस का अनावरण, 16 से शुरू होगा रोमांच

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेडियम में शनिवार को मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी व ड्रेस का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा समेत तमाम पदाधिकारी, सदस्यों के साथ नरसिंग इस्पात, ग्रो मोर, मिरर मीडिया, राम अवतार, 99 अलौकिक समेत सभी 8 प्रायोजक के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने सामुहिक रूप से ट्रफी और ड्रेस का अनावरण किया। मौके पर अध्यक्ष संजीव झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 8 टीमें बनाई गई हैं सभी टीमों के कप्तान को इस कार्यक्रम में ड्रेस को सौंप दिया गया है।
मैच सुबह 8 बजे से शुरू होगी
16 फ़रवरी से लीगला जाएगा। जो कि नाकआउट मैच होगा। 16 फ़रवरी को पहला मैच ग्रो मोर बनाम नेशन टीवी की टीम, दूसरा मैच d3 बनाम 99 ग्रुप के बीच खेला जायेगा. 17 फ़रवरी को मिरर मिडिया बनाम नरसिंह इस्पात सेकेण्ड मैच आलौकिक बनाम रामअवतार के बीच खेला जायेगा. 18 फ़रवरी को सेमी फाइनल और 19 फ़रवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. सुबह 8 बजे से शुरू होगी.