ख़बरें
Gamharia : भागवत कथा में निःशुल्क प्रवचन कर रहे स्वामी प्रसन्न आचार्य, प्रवचन सुनने पहुंच रहे दूरदराज से श्रद्धालु

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड परिसर के निकट स्थित गायत्री नगर मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए चर्चा का विषय बन गया है. एक ओर जहां आयोजकों द्वारा हजारों रुपये चुकाकर कथा वाचक को आमंत्रित किया जाता है. इसके ठीक विपरित गायत्री नगर में देखने को मिल रहा है. कथा में शामिल निशुल्क बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्वामी प्रसन्न आचार्य बिना किसी शुल्क के श्रद्धालुओं के बीच कथा प्रस्तुत कर रहे है. नौ मार्च तक चलने वाली इस आयोजन के लिए नि:शुल्क बाबा द्वारा कोई शुल्क किसी से नहीं लिया गया है. चाहे वह आर्केस्ट्रा की टीम हो, बिजली बत्ती या कार्यक्रम स्थल के लिए टेंट की व्यवस्था हर एक चीज बाबा के द्वारा स्वयं वहन कर रहे है. भागवत कथा के प्रचार को लेकर श्री आचार्य द्वारा किये जा रहे पहल की श्रद्धालु सराहना कर रहे है.