
Earthquake in Delhi-NCR: गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे लोग दहशत में आ गए. भूकंप की 4.2 तीव्रता थी. इसका केंद्र गुरुग्राम के आसपास बताया गया है. बारिश के बीच आए भूकंप से लोग दहशत में जरूर आ गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दफ्तरों में काम कर रहे लोगों और घरों में बैठे लोगों ने भी इसे महसूस किया. भूकंप का केंद्र दिल्ली से 51 किमी. दूर हरियाणा के झज्जर में जमीन की 10 किमी. गहराई में था
दिल्ली के साथ ही हरियाणा के कुछ जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस बार भूकंप का केंद्र दिल्ली के बहुत ही करीब हरियाणा में था. भूकंप का केंद्र बहुत ज्यादा पास होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में इसके तेज झटके महसूस किए गए.
दिल्ली में भूकंप का खतरा ज्यादा
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र 4 में स्थित है, जहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है. इस क्षेत्र में भूकंपीयता काफी ज़्यादा है, जहां आमतौर पर 5-6 तीव्रता के भूकंप आते हैं, और कभी-कभी 7-8 तीव्रता के भी. हालांकि, ज़ोनिंग एक सतत प्रक्रिया है जो बदलती रहती है.