Deoghar : वर्दीधारियों के साथ मारपीट, हंगामा और सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी तेज

देवघर : कुंडा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर महिला की मौत का आरोप लगाकर वर्दीधारियों के साथ मारपीट, हंगामा और सड़क जाम मामले में जख्मी जवान और पदाधिकारी के बयान पर चार अलग-अलग प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज की गई है। इसमें 14-15 लोगों को नामजद और 500 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
वीडियो और फोटो के आधार पर सभी की पहचान की गई
पुलिस के मुताबिक, नामजद आरोपियों में भीड़ को उकसाने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वालों में राजनीतिक के नेता, एक प्राइवेट नर्सिंग होम के स्टाफ और अराजक तत्व शामिल हैं। घटनास्थल की वीडियो और फोटो के आधार पर सभी की पहचान कर ली गई है। सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जिस महिला की बाइक से गिरने से मौत हुई थी, उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। अगर बाइक में पीछे बैठी महिला हेलमेट पहनी रहती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। इसलिए देवघरवासियों से अपील है कि बाइक ड्राइव करने वाले के साथ-साथ पीछे बैठने वाले भी हेलमेट जरूर पहने।