मैथ्स में हर क्लास में हुए फेल, नहीं मानी हार, पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, अब टॉपर से की शादी

IAS अनुराग कुमार ने सफर उन युवाओं के लिए बड़ी सीख है जो खुद पर भरोसा खो बैठते हैं और दूसरों से खुद को कमतर आंकने लगते हैं. जानें आईएएस अनुराग कुमार की सफलता की कहानी जिन्होंने हाल ही में यूपीएससी की टॉपर अनन्या सिंह से शादी रचाई है.
2.दो बार पास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
आईएएस अनुराग कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले है. बचपन से ही वह पढ़ाई में काफी फिसड्डी रहे हैं और लगभग हर क्लास में मैथ्स में फेल होते रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार पास किया.
अनुराग कुमार की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है. 8वीं कक्षा के बाद उनके परिवार ने उनका दाखिला एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में करा दिया जो उनके लिए चुनौती साबित हुआ. मैथ्स को पास करना उनके लिए टेढ़ी खीर था. 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में मैथ्स में फेल होने से उन्हें तगड़ा झटका लगा. फिर उन्होंने फाइनल एग्जाम की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी सारी मेहनत और लगन रंग लाई और उन्होंने फाइनल बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.
4.श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की है हायर स्टडीज
अनुराग कुमार ने देश के प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से स्नातक की पढ़ाई की. उनकी कॉलेज लाइफ भी बेहद कठिन रही क्योंकि उन्हें स्नातक की पढ़ाई के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वे कई सब्जेक्ट्स में फेल हो गए. हालांकि वह डटे रहे और ग्रेजुएट हो गए और पीजी कोर्स में दाखिला लिया. अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही अनुराग कुमार को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा मिली.
गया में म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर हैं कार्यरत
2017 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 667वीं रैंक हासिल की. हालांकि उन्होंने अपनी रैंक को और बेहतर करने के लिए एक और प्रयास देने के बारे में सोचा. उन्होंने 2018 में फिर से परीक्षा दी और 48वीं रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बने. वर्तमान में वह बिहार के गया में म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.