
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: भोजपुर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का अध्यक्षता भोजपुर युवा कांग्रेस डॉ भानु प्रताप सिंह उर्फ मुकुल सिंह द्वारा किया गया। इसके मुख्य अतिथि बिहार युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी थे। बिहार में बढ़ रही बेरोजगारी को नजर रखते हुए बिहार यूथ कांग्रेस द्वारा महा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
युवाओं का कल्याण
19 जुलाई को ज्ञान भवन पटना में बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए है जिसमें बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। इससे बिहार के युवाओं का कल्याण होगा। इस रोजगार मेला मे भाग लेने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा एक क्यूआर कोड और हेल्प लाइन नंबर दिया गया है।9868113198 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रेस वार्ता में उपस्थित बिहार प्रदेश डेलीगेट डॉ श्रीधर तिवारी, कुमार साकेत, अंकित ओझा, अरुण ओझा, आनंद तिवारी, अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू तिवारी, अविनाश मिश्रा, नौनित तिवारी, श्रीमन्नारायण तिवारी, संजीव सिंह, इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।