
चिरकुंडा: कालूबथान पुलिस को बीते 10 जुलाई को सूचना मिली कि निरसा से चोरी का बाइक लेकर दो व्यक्ति कालूबथान ओपी क्षेत्र से जा रहा है। इसके आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ ने टीम गठित कर कालूबथान ओपी प्रभारी ने पतलाबाड़ी कलियासोल सड़क पर जांच अभियान लगाया गया। तभी 8:30 बजे दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को बाइक सहित पकड़ा। जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों में भागने में सफल रहा।
इसके साथ ही कालूबथान पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। उक्त जानकारी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने दी। वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, जो सावलापुर, पाथरडीह बताया। उसके पास से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10बीजी 4385 बरामद हुई। छानबीन के क्रम में भागे आरोपी का नाम उमेश महतो, निवासी परसबनिया, बलियापुर बताया गया। मौके से छोड़ी गई दूसरी बाइक स्प्लेंडर था जिसका इंजन नंबर-01C18E11533 था। आगे की पूछताछ में विजय महतो ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के नाम बताया। जिनमें से बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (बेनागड़िया, चिरकुंडा) और रॉकी यादव (भालुकसुंदा, गोपीनाथपुर) को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने कुल 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की।
बरामद मोटरसाइकिल में
पैशन प्रो जेएच 10 बीजी 4385, स्प्लेंडर (बिना निबंधन, इंजन नं: 01C18E11533) हीरो स्प्लेंडर प्रो (JH-10AW-8040)ग्लैमर (JH-10BX-1805) बजाज प्लेटिना (बिना निबंधन, चेचिस नं: ND2DDDZZZRWE23471, इंजन नं: DUMBRE33096)हीरो स्प्लेंडर (काला रंग, इंजन व चेचिस नम्बर घिसा हुआ है।
आरोपियों का अपराधिक पृष्ठ भूमि
विजय महतो के खिलाफ निरसा व बलियापुर थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। वही बिट्टू महतो ए खिलाफ निरसा और चिरकुंडा थानों में पूर्व से कई मामले दर्ज है। वहीं रॉकी यादव के खिलाफ बलियापुर थाना में वर्ष 2021 में चोरी का मामला दर्ज है। एसडीपीओ द्वारा गठित टीम में पु.अ.नि. नितेश कुमार मिश्रा (प्रभारी, कालूबथान ओपी)पु.अ.नि. प्रभात रंजन राय (प्रभारी, पंचेत ओपी)
स.अ.नि. अरुण कुमार, दुबराज महली, संतोष कुमार हवलदार सकेन्द्र राम आरक्षी गिरिवर राम शामिल थे। मामले की आगे जांच जारी है।