Celebrities Married At An Old Age: ‘प्यार कभी उम्र देखकर नहीं होता’ बॉलीवुड के इन जोड़ियों को बुढ़ापे में लगा प्यार का रोग

Celebrities Married At An Old Age: एक कहावत काफी मशहूर है कि ‘प्यार कभी उम्र देखकर नहीं होता’ और ये बात बॉलीवुड स्टार आमिर खान पर एक दम फिट बैठती है. इन दिनों वो गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया, जिससे कुछ लोग खुश हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनके परिवार को भी इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बुढ़ापे की दहलीज पर जाकर अपना घर बसाया.
1/6
)
सबसे पहले मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी की बात करते हैं, जिन्होंने 2023 में 57 साल की उम्र में असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की. दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की. शादी के बाद आशीष को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. लोगों ने उनकी उम्र को लेकर काफी कमेंट्स किए थे. लेकिन उन्होंने वीडियो के जरिए जवाब दिया कि वो 60 साल के नहीं हैं और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं. इससे पहले उनकी पहली शादी राजोशी बरुआ से हुई थी, जो 23 साल तक चली थी.
कबीर बेदी
2/6
)
दशकों तक हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले कबीर बेदी का नाम भी लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 70 साल की उम्र में खुद से 30 साल छोटी परवीन दोसांझ से चौथी शादी की. उनकी पहली शादी 1969 में प्रोतिमा गौरी से हुई थी, जिनका 1974 में एक्सीडेंट हो गया. फिर उन्होंने सुजैन हम्फ्रेस से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला. 1990 में उन्होंने निक्की बेदी से शादी की और 2005 में तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने परवीन दोसांझ को 10 साल डेट करने के बाद शादी कर ली.
नीना गुप्ता
3/6
)
अपने दमदार अभिनय के लिए पहचान बाने वाली नीना गुप्ता की जिंदगी हमेशा खुली किताब की तरह रही है. उन्होंने कई सालों तक क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट किया, जिससे उनकी एक बेटी भी है, लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे. नीना ने अकेले ही बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और पाला, जो आज मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. 42 साल की उम्र में उनकी मुलाकात चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से हुई. विवेक शादीशुदा थे लेकिन अलग रह रहे थे. 2008 में विवेक ने नीना को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली.
संजय दत्त
4/6
)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी तीन शादियां की हैं. उन्होंने 2008 में 50 साल की उम्र में खुद से 19 साल छोटी मान्यता से शादी की थी. ये उनकी तीसरी शादी थी. पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी, लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर से उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद 1998 में उन्होंने रिया पिल्ले से शादी की, लेकिन 2005 में तलाक हो गया. फिर 2006 में मान्यता उनकी जिंदगी में आईं और दोनों ने दो साल बाद शादी कर ली. अब उनके दो बच्चे हैं, जबकि पहली पत्नी ऋचा शर्मा से भी उनकी एक बेटी है.