Bihar: गोपाल खेमका मर्डर केस का तार बेऊर जेल से जुड़ा, 12 थानों की पुलिस कर रही है छापामारी

बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर बिहार पुलिस की विशेष टीम गोपाल खेमका की हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है। पुलिस जमीन विवाद, आपसी रंजिश समेत कई एंगल पर भी छानबीन कर रही है। इतना ही नहीं बिहार पुलिस की टीम बेऊर जेल में भी छापेमारी कर रही है। 14 थाने की पुलिस के साथ पटना आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, पटना के सभी एसपी, एसडीपीओ और थानेदार भी इस छापेमारी में शामिल हैं। जेल के हर एक वार्ड को खंगाला जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया है। सूत्र बता रहे हैं की हत्या की साजिश से रचने के पीछे बेऊर जेल के कुछ शातिरों का हाथ हैं।
इधर, बिहार पुलिस की एक अन्य टीम गोपाल खेमका के बेटे की हत्या के मामले की फिर से तहकीकात कर रही है। पुलिस को शक है कि दोनों पिता और पुत्र की हत्या का तार जुड़ा हो सकता है। दिसंबर 2018 में बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे की हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी। उस वक्त पुलिस की जांच में पता चला था कि 14 बीघा जमीन के कारण गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई है। जिस तरह अपराधियों ने गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या की थी उसी तरह गोपाल खेमका की भी हत्या हुई है।
हत्या के पीछे की संभावित वजहों की जांच की जा रही
इस कार्रवाई से पहले डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को जांच में लगाया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यह एक अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक साल के भीतर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वर्तमान मामले को लेकर DGP ने कहा कि हत्या के पीछे की संभावित वजहों की जांच की जा रही है, जिसमें आपसी रंजिश, जमीन विवाद और व्यावसायिक कारण शामिल हो सकते हैं।
जानिए, दोनों डिप्टी सीएम ने क्या कहा
इधर इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, पुलिस उसके घर में घुसकर मारेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत में अपराधियों की बक्शा नहीं जायेगा। सम्राट ने कहा कि न्याय देना सरकार का काम है। बिहार में कोई ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं है। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि पूरे मामले को सरकार संज्ञान में लेगी। जो भी लोग जुड़े हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा का कार्यकर्ता हो या बिहार का कोई बेटा हो। हत्या हमेशा हमें मर्माहत करती है। हम पार्टी और जाति देखकर कार्रवाई नहीं करते हैं।