March 16, 2025

NEWS TAHALKA

खबर हर कीमत पर

Betul : मासिक रिटर्न का लालच देकर 65 लाख की धोखाधड़ी, तीन पर मामला दर्ज






बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट


बैतूल :
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में ट्रेडिंग एप्लिकेशन के माध्यम से मासिक रिटर्न का लालच देकर करीब 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मिलन राठौर, ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू के खिलाफ धारा 420 एवं 409 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मिलन राठौर, ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू ने रोबोट्रेड नामक ट्रेडिंग एप्लिकेशन के माध्यम से निश्चित मासिक रिटर्न का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये का निवेश कराया था।

कुछ ही समय में उनकी कीमत शून्य हो गई

इस ऐप का संचालन ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा किया जाता था और स्थानीय स्तर पर मिलन राठौर निवासी बड़ोरा जिला बैतूल इसे प्रचारित करता था। आरोपियों ने शुरुआत में निवेशकों को फायदे का दिखावा किया लेकिन बाद में रोबोट्रेड का डोमेन बदलकर AIFX कर दिया और फिर यह भी अचानक बंद हो गया। इसके बाद मेटा मास्क वॉलेट के माध्यम से निवेशकों को डिजिटल टोकन देने का वादा किया लेकिन कुछ ही समय में उनकी कीमत शून्य हो गई।

पुलिस गहन जांच कर रही है

एसपी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान हाई-टेक फ्रॉड के तहत करीब 65 लाख 46 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी होने की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आरोपियों की भूमिका की गहन जांच कर रही है। एसपी निश्चल झरिया ने निवेशकों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रेडिंग या संदिग्ध निवेश योजनाओं से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि यदि जिले के अन्य नागरिकों के साथ भी इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई हो, तो वे अपने नजदीकी थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *