Dhanbad: रेकी कर चोरी करने वाले दो चोर को बरवाअड्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र और भूली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुमताज अंसारी और मुस्ताक अंसारी गिरीडीह जिले के मनकडीहा थाना अहिल्यापुर के रहने वाले हैं। रात्री में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो संदीग्ध व्यक्ति एक लाल रंग के मोटरसाईकिल में बीच मे एक बैट्री रखकर जयनगर की ओर से आ रहा है तथा मोटरसाईकिल के पिछे बैठा व्यक्ति एक काला रंग का बैग टाँगे हुए है।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं छापामारी हेतु थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा संभारी चौक पर एन्टीक्राईम चेकिंग लगाकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदीग्ध व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया तथा दोनों के पास से दो मोबाइल, एक बैट्री, एक मोटरसाइकिल एवं एक काले बैग में रखे चोरी करने के लिए इस्तेमाल करने वाला दो पलाश, एक सलाई रेंच, एक संड़सी, एक कांटी उखाड़ने वाला स्टील का औजार और एक पेचकश बरामद किया गया । दोनों व्यक्ति मुमताज अंसारी एवं मुस्ताक अंसारी से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर बन्द घरों एवं दुकानों का पता लगाकर चोरी के घटना को अंजाम देते है।
धनबाद तथा अन्य कई जगहों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है और चोरी से प्राप्त सामानों की बिक्री कर प्राप्त पैसा को आपस में बाँट लेते है। तत्पश्चात उक्त समानो को विधिवत जब्त किया गया एवं दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों अभियुक्तों का बारी बारी से स्वीकारोक्ति ब्यान लिया गया, जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि इसके गिरोह के द्वारा पूर्व में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा उक्त के निशानदेही पर पूर्व में चोरी कर रखे गए सामान ज्वेलरी एवं इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण को बरामद किया गया है।