Ara : शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : वीणा अर्चना समिति क्रिकेट क्लब परिवार रामशहर बुढ़वा शंकर जी दुर्गा स्थान के पास शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़हरा विधानसभा की बेटी सामाज सेविका सोनाली सिंह के द्वारा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। वीणा अर्चना समिति परिवार के सभी लड़कियों काजल कुमारी, निशि कुमारी, गुड्डी कुमारी, रुबी कुमारी, शालिनी कुमारी, अन्वी कुमारी, (गंगोत्री) निक्की कुमारी, सरल कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी एवं अन्य महिलाओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ये थे शामिल
इस पूरे टीम की अध्यक्षता विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह( जिला अध्यक्ष भोजपुर, क्षत्रिय करणी सेना) दिनेश सिंह उर्फ़ नेमी सिंह (प्रखंड अध्यक्ष बड़हरा, क्षत्रिय करणी सेना) उपेंद्र सिंह(मास्टर साहब एवं मैच कॉमेंटेटर) ने किया । टूर्नामेंट में भोजपुर जिला के अलग-अलग गांव की टीम शामिल हुई। नथमलपुर बखोरापुर, नेकनाम टोला, महाराजा टोला(आरा) श्रीपालपुर घोपतपुर, खेसरहिया, लहठान, बैंडौल, मटुकपुर, लाला टोला, पड़रिया, रामपुर ,मड़ईपर, वीणा अर्चना समिति, की टीम शामिल हुई। जिसमें फाइनल में भकुरा टीम और ज्ञानपुर सेमरिया टीम के बीच कड़े मुकाबले के बाद ज्ञानपुर सेमरिया की टीम विजय हुई।