
आरा: आरा के संभावना स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर रूप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत “मैया यशोदा…” गाने से हुई, जिसके बाद “छोटो सो मेरे नंद गोपाल…” जैसे भजनों पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.
यह कार्यक्रम शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अरविंद ओझा ने किया. जन्माष्टमी के अवसर पर, इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं