
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: भोजपुर में पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आवास सहायक को 5000 घूस लेते गिरफ्तार किया है। मनीष कुमार तरारी प्रखंड के चकिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक के पद पर कार्यरत है। मनीष ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त पास करने के लिए रुपये की डिमांड की थी। निगरानी के डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि फतेहपुर निवासी शिकायतकर्ता रामजी सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि योजना में तीसरे चरण की राशि रिलीज करने के लिए मनीष कुमार 10 हजार रुपए मांग रहे।
आपसी सहमति के बाद डील 5000 में तय हुई थी। निगरानी थाना ने इसकी जांच की। जांच के दौरान शिकायत सही मिली। बुधवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आवास सहायक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी फतेहपुर गांव के वार्ड-14 में रामजी सिंह के घर के बाहर गुमटी के पास हुई है।शिकायतकर्ता सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव वार्ड-14 निवासी राम जी सिंह ने बताया कि 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना पास हुई थी। पहले 2 किस्त के लिए आवास सहायक को घूस के रूप में 5 हजार रुपए दिए थे। 2 किस्तों में मुझे 80 हजार रुपए मिल गए थे। तीसरी किस्त 40 हजार के लिए बराबर आवास सहायक 10 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। हमलोग काफी गरीब हैं। रुपये नहीं देने पर किस्त पास नहीं करने की धमकी दी जा रही थी। मजबूरी में मैंने 5 हजार रुपए पर डील की थी।
इसपर आवास सहायक मनीष कुमार मान गए थे। राम जी ने कहा कि समय पर पैसा नहीं देने पर आवास सहायक लगातार दबाव दे रहे थे। जिसके बाद मैंने 15 दिन पहले निगरानी थाना को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। आज निगरानी की टीम ने आवास सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी से हम काफी खुश है। निगरानी की टीम में DSP गौतम कृष्ण, इंस्पेक्टर नजीमुद्दीन, ASI रवि कुमार, PTC मनोज, सिपाही शंभू कुमार और पंकज कुमार राम शामिल थे।