Ara : भाजपा नेता राकेश ओझा पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
फायरिंग में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हमलावर मौके से फरार

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम भाजपा नेता राकेश ओझा की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना भरौली गांव के समीप उस वक्त हुई जब राकेश ओझा एक समारोह से लौट रहे थे। इस हमले में भाजपा नेता सुरक्षित बच निकले, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता की गाड़ी को ओवरटेक कर फायरिंग की गई। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में राकेश ओझा ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सोनबर्षा गांव निवासी शिवाजीत मिश्र, किशुन मिश्र तथा भरौली गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संत मिश्र को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हमले की वजह पुरानी राजनीतिक रंजिश मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि राकेश ओझा के पिता एवं भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की वर्ष 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्तमान हमला उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है