Arrah : महंगाई के विरोध में ऐपवा ने भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन

रिपोर्ट–जितेंद्र कुमार
आरा : माइक्रोफाइनेंस कंपनी की मनमानी व रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य में वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन ऐपवा की भोजपुर ईकाई की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया । यह प्रदर्शन भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। इस प्रर्दशन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल थी। इस दौरान की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सभा आयोजित की गई
वहां पहुंचने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी के गेट के समक्ष सभा आयोजित की गई, सभा की अध्यक्षता ऐपवा नगर अध्यक्ष शोभ मंडल ने किया। इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐपवाके जिला सचिव इंदू सिंह ने कहा कि बिहार के गरीब मेहनतकश गरीब खासकर महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है । बढ़ती महंगाई कम आमदनी सम्मानजनक मानदेय का अभाव और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण के कारण आज अधिकांश महिलाओं को अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ता है जीविका के माध्यम से बनाया गया स्वयं सहायता समूहों ने महिलाओं को कुछ हद तक सहारा अवश्य दिया है परंतु बीते वर्षों में उनके समक्ष नई और गंभीर समस्याएं उभर कर सामने आई है क्योंकि जरुरत के मुताबिक कर्ज सरकारी समूह से नहीं मिलता इसलिए इतना माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के पास जाना पड़ता है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नगर सचिव संगीता सिंह ने कहा कि मोदी की सरकार में लगातार महंगाई चरम पर जा रही है । अभी हाल ही में₹50 रुपये सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया । जबकि एक तो पहले से ही महंगाई की मार से महिलाएं