Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहार

हिमाचल पुलिस के ADG IPS जेपी सिंह ने ली VRS, छपरा से चुनाव लड़ने की अटकलें

हिमाचल प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डॉ. जेपी सिंह ने समय से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। वे 31 जुलाई 2027 तक सेवा में रह सकते थे। बिहार के छपरा जिले के मांझी प्रखंड के टेघड़ा गांव के रहने वाले वर्ष 2000 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। हिमाचल पुलिस मुख्यालय में उन्हें फेयरवेल भी दे दी गई है।

वर्ष 2001 में वह कांगड़ा में बतौर प्रोबेशनर तैनात हुए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के पद पर रहे। इसके बाद वह राज्यपाल के एडीसी, एसपी चंबा, एसपी सिरमौर, कमांडेंट, एसपी इंटेलिजेंस थे।मौजूदा समय में वह एडीजीपी सीआइडी का पद पर कार्यरत थे। वे आइजी दक्षिण रेंज व आईजी नाॅर्थ रेंज के अलावा विजिलेंस में भी सेवाएं दे चुके हैं।

31 जुलाई 2027 को इनकी सेवानिवृति होनी थी। इससे पहले इन्होंने वीआरएस ले ली। बताया जा रहा है कि जेपी सिंह बिहार के छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनाव लड़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button