टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड में ये थ्योरी नहीं उतर रही पुलिस के गले

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case Update: पुलिस की जांच में सामने आया कि राधिका यादव के पास खुद की टेनिस एकेडमी नहीं थी, बल्कि वह अलग-अलग स्थानों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी। इस बात की तस्दीक भी अब गई है क्योंकि राधिका इन दिनों जिस टेनिस कोर्ट पर जाया करती थी, वहां के दो स्टाफ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि राधिका ज्यादा किसी से बात नहीं किया करती थी।
राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक यादव को एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद शनिवार को गुरुग्राम की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इस हत्याकांड में नए नए खुलासे हुए हैं, जिनके बाहर आने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर हत्यारोपी पिता दीपक ने ये झूठ क्यों कहा कि उसने 1.5 करोड़ रुपये की टेनिस एकेडमी बेटी को दी थी। जबकि पुलिस जांच में यह बात बिल्कुल गलत साबित हुई।
कब क्या हुआ?
बीते गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे गुरुग्राम सेक्टर-57 के सुशांतलोक फेज-2 में जूनियर अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उसके पिता दीपक यादव ने चार गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी दीपक यादव को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया था।
पिता का सबसे बड़ा झूठ
हत्याकांड मामले में पहले सामने आया कि पिता दीपक राधिका यादव को एकेडमी बंद करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह मना कर रही थी। इसी विवाद के चलते पिता ने बेटी को गोली मार दी थी। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की वजह से गांव में बदनामी हो रही थी, इसी कारण वह नाराज था और उसने गोली मारकर राधिका यादव की हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में सामने आया कि राधिका यादव के पास खुद की टेनिस एकेडमी नहीं थी, बल्कि वह अलग-अलग स्थानों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी। इस बात की तस्दीक भी अब गई है क्योंकि राधिका इन दिनों जिस टेनिस कोर्ट पर जाया करती थी, वहां के दो स्टाफ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि राधिका ज्यादा किसी से बात नहीं किया करती थी। वो अपने क्लाइंट के साथ आती थी और उन्हें टेनिस की ट्रेनिंग देकर चली जाती थी। एकेडमी के ग्राउंडसमैन संदीप से बुधवार की सुबह और शाम को हुई व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है, इस चैट में राधिका यादव ग्राउंडमैन से टेनिस कोर्ट में खेलने संबंधी बातचीत कर रही है। उसने अंतिम मैसेज लिखा था कि मैं कल आउंगी।
हत्याकांड में हिंदू-मुस्लिम एंगल
चर्चा चल रही है कि युवक इनामुल हक के साथ वीडियो सॉन्ग बनाने को लेकर बेटी-पिता के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में राधिका यादव की इनामुल हक से मुलाकात हुई थी। इनामुल हक ने दुबई से वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। इनामुल हक ने कहा कि घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है, मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मुझसे जब भी पूछताछ होगी, मैं पूरा सहयोग करूंगा। उसने कहा कि हम दो बार मिले थे। वह राधिका के पिता को नहीं जानता, लेकिन उसकी मां से मिला हूं।
उकसाने वाले ग्रामीणों से लेकर मां तक की भूमिका की होगी जांच
रिमांड के दौरान हत्यारोपी पिता दीपक यादव ने बताया कि कई ग्रामीण उसको बेटी का नाम लेकर उकसाते थे। पुलिस अब उन ग्रामीणों को भी जांच में शामिल करेगी। इसके साथ ही मामले में पुलिस उसकी मां की भूमिका की जांच कर रही। क्योंकि हत्या के वक्त वह मौके पर मौजूद थी।
हत्या के पीछे ये दो वजह सबसे प्रबल
राधिका यादव के फिल्मों में काम करने और अंतरजातीय विवाह करने की बात भी सामने आई। और अंदर खाने यह बात सामने आ रही है कि हो सकता है इन दो वजह से पिता और बेटी के बीच में विवाद चल रहा था और यह इतना बढ़ गया कि अब ये आक्रोशित पिता ने अपने ही हाथों से बेटी की जान ले ली।