
पटना कांग्रेस ऑफिस (Office) में दो गुटों के बीच में मारपीट का मामला सामने आया है. देखते ही देखते आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि नेताओं (Leaders) और कार्यकर्ताओं के बीच कुर्सियां फेंके जाने की नौबत आ गई. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई.
मीटिंग (Meeting) के दौरान नए राज्य प्रभारी के सामने पार्टी वर्कर्स (Party Workers) के बीच जमकर हंगामा हुआ. बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्ति चरण दास दो दिन के दौरे पर पटना पहुंचे हैं, इस दौरान राज्य में पार्टी नेताओं के बीच की कलह खुलकर सामने आ गई है.बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी (New State In charge) और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास पार्टी के नेताओं के साथ पटना ऑफिस (Office) में बैठक कर रहे थे. तभी बोलने को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.
बोलने को लेकर आपस में भिड़े नेता
विवाद इतना बढ़ गया कि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की नौबत आ गई. मीटिंग के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि नेताओं ने मीटिंग हॉल में ही एक दूसके पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरना मीटिंग हॉल का माहौल बहुत ही गर्म हो गया.
किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह ने कुर्सी फेंकना शुरू किया और देखते ही देखते हंगामा काफी बढ़ गया. दूसरे कार्यकर्ताओं ने भी कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. बेकाबू नेता किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. मीटिंग के दौरान हंगामे को बढ़ता देखकर बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने खुद मोर्चा संभाला और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की.
नए राज्य प्रभारी के सामने नेताओं में मारपीट
लेकिन गुस्साएं कार्यकर्ता किसी की भी बात सुनने को तौयार ही नहीं थे. उनका गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था. काफी समझाए जाने के बाद भी वह हरकतों से बाज आने के लिए तैयार नहीं हुए. कल हुई बैठक में ही हंगामा हुआ था. उस दौरान भी नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर हमला बोला था. बतादें कि नए राज्य प्रभारी दो दिन के दौरे पर पटना पहुंचे थे, इस दौरान कांग्रेस वर्कर्स का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने बैठक में जमकर हंगामा किया.